मध्यप्रदेश के देवी अहिल्याबाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर पर लगातार अब नई सुविधाएं व पैसेंजर के लिए नई फ्लाइटें की शुरूआत की जा रही है। अभी वर्तमान में इंदौर से पुणे के बीच रात में केवल एक फ्लाइट का संचालन होता है। वहीं अब इंदौर से पुणे के बीच दिन में फ्लाइट चलाने पर इंडिगो विचार कर रही है। पुणे के लिए अभी एक फ्लाइट इंडिगो एयरलाइस की चल रही है।
मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा
इस हिसाब से पुणे के लिए आने वाले समय में दो फ्लाइटें हो जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो विंटर शेड्यूल में इंडिगो की पुणे के लिए दिन में फ्लाइट शुरू हो जाएगी। फ्लाइट शुरु करने के लिए इंडिगो एयरलाइंस की टीम ने 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे विंटर शेड्यूल में इंदौर से पुणे के मध्य दिन में फ्लाइट चालू करने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। इससे मॉर्निंग से ईवऩिंग के बीच पुणे जाने में यात्रियों को आसानी होगी ।
2025 से मरम्मत का काम शुरु
इंदौर एयरपोर्ट पर फरवरी 2025 से रनवे की मरम्मत का काम आरंभ होने वाला है। जो करीब 1 साल तक चलेगा। इससे रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक कोई भी फ्लाइट संचालित नहीं होगी। इस कारण रात की उड़ान के बंद होने से दिन की उड़ान का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!