हरदा में कार पर पेशाब करने से नाराज पूर्व आयकर अधिकारी ने अनुसूचित जाति के नाबालिग दिव्यांग की बेरहमी मारपीट कर दी. मारपीट के साथ आरोपी पर पीड़ित से शर्ट उताराकर नाली साफ करवाने का भी आरोप लगा है. पूरे मामले का सीसीटीवी वायरल हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पूर्व आयकर अधिकारी डीके ओझा पर मामला दर्ज किया गया है. पूर्व आयकर अधिकारी को जेल भेज दिया गया है.
हरदा में विवेकानन्द कॉम्प्लेक्स के पास एक अनुसूचित जाति के दिव्यांग के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. कॉम्प्लेक्स में रहने वाले पूर्व आयकर अधिकारी डीके ओझा की कार नीचे खड़ी थी. उसी दौरान बच्चे ने कार पर पेशाब कर दी. यह बात पूर्व इनकम टेक्स अधिकारी डीके ओझा को नागवार गुजरी. उन्होंने बच्चे के साथ मारपीट की. जमीन पर पटकर मारा. इतने पर भी मन नहीं भरा तो बच्चे से शर्ट उताराकर नाली साफ कराई और पिटाई की. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो में आरोपी लात-घूंसा से मारपीट करते दिख रहा है. पीड़ित की गलती इतनी थी कि उसने आरोपी की कार पर पेशाब कर दी थी. पीड़ित की शिकायत पर एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है.
जिले के एसपी अभिनव चौकसे ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा.
पीड़ित नाबालिग के पिता ने बताया कि उनका बेटा गांव से हरदा आया था. जोर से बाथरूम आने पर वह पब्लिक प्लेस पर बाथरूम करने लगा, तभी लाल शर्ट पहने व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट. मेरा बेटा माफी मांगता रहा पर पूर्व आयकर अधिकारी उसे मारते रहे.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!