मध्य प्रदेश में सोमवार को धूमधाम से ईद मिलादुन्नबी मनाया गयी. प्रदेश के सभी जिलों में जुलूस निकाले गये. छिटपुट घटनाओं के बीच सभी जगह जुलूस शांतिपूर्वक निकाले गये. हालाँकि बालाघाट में जुलूस के दौरान कथित रूप से फिलिस्तीनी झंडा लहरा दिया गया. धार्मिक जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे लहराने की सूचना से हड़ंकप मच गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडा लहराने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आरोपी की पहचान शाकिब के तौर पर हुई है. पुलिस शाकिब के अन्य साथियों की पहचान में जुट गयी है. थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के अनुसार जुलूस में झंडा लहराने वाले एक युवक की पहचान हो चुकी है और अन्य साथियों की पहचान की जा रही है.
दूसरी तरफ मंदसौर में भी जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हो गयी. मंदिर में पत्थर फेंकने की घटना से विवाद हो गया. पत्थर लगने से दूसरे पक्ष का युवक घायल हो गया. घटना से हिंदू संगठन आक्रोशित हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. दोनों मामलों में पुलिस की सक्रियता दिखाई दी.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!