V India News

Web News Channel

इंदौर हिट एंड रन केस के आरोपी का कबूलनामा; आरोपी बोला ‘पार्टी के लिए देर नहीं होना चाहता था…

इंदौर में एक तेज रफ्तार BMW ने स्कूटर सवार दो महिलाओं की जान ले ली. शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि BMW ड्राइव कर रहे शख्स को दोस्त के बर्थडे पार्टी में जाने की जल्दी थी. वो पार्टी को मिस नहीं करना चाह रहा था, इसलिए तेज रफ्तार से कार चला रहा था. BMW को ड्राइव कर रहे गजेंद्र प्रताप सिंह पर गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है.

मृत दोनों महिलाओं की पहचान 25 साल की दीक्षा जादौन और 24 साल की लक्ष्मी तोमर के रूप में हुई है, जो निजी फर्मों में काम करती थीं. पुलिस ने बताया कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद आरोपी गजेंद्र प्रताप ने दोनों लड़कियों की मदद करने के बजाए घटनास्थल से भाग गया. पुलिस
ने बताया कि चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड BMW ने दो महिलाओं को टक्कर मारने से पहले कई अन्य लोगों को टक्कर मारी थी.

पुलिस के मुताबिक, दीक्षा और लक्ष्मी दोस्तों के साथ मेला देखने के बाद घर लौट रही थीं, तभी खजराना इलाके में ये दुर्घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और वो एक खंभे से टकरा कर रूक गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों लड़कियों को दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया.

बीएमडब्ल्यू जब्त की, सीसीटीवी फुटेज से धरा आरोपी

खजराना पुलिस ने BMW को जब्त कर लिया और ड्राइवर की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया. इसके बाद सर्विलांस वीडियो के आधार पर उन्होंने ग्वालियर के माधव नगर के मूल निवासी गजेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत, तेज गति से वाहन चलाने और मानव जीवन को खतरे में डालने वाली तेज रफ्तार या लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.