उज्जैन में एसपी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक गौरव पांडे (35) शनिवार को अपने घर में मृत मिले। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वे घर में अकेले थे। साइलेंट अटैक से मौत की आशंका भी जताई जा रही है। गौरव अविवाहित थे। उनके पिता नहीं हैं। पुलिस लाइन रेडियो ऑफिस के सामने वे रहते थे।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरक्षक गौरव की मौत की खबर मिली है। एक सप्ताह में दो पुलिस कर्मचारियों की मौत हृदयघात से होने के बाद पुलिस लाइन में योग की क्लास शुरू करवा दी है। एसपी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों के लिए योग शुरू करवाया है। क्लास प्रतिदिन सुबह लगेगी। इससे पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!