V India News

Web News Channel

MP; श्योपुर से झकझोर देने वाली तस्वीर; पानी में डूबे अस्पताल में मां के शव से लिपट रोता रहा बेटा…

मध्यप्रदेश के श्योपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो दिल को झकझोर देने वाली है. यहां एक सरकारी अस्पताल में भरे पानी के बीच एक युवक अपनी मां के शव के पास बैठकर रोता रहा. अस्पताल में भरे पानी के बीच बिस्तर पर मां की डेडबॉडी थी और बेटा बिस्तर के पास ही पानी में बैठकर रोता रहा. युवक का कहना है कि मां की मौत के बाद उसे शव वाहन नहीं मिला था. हालांकि बाद में मीडिया के पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसकी सुध ली और शव वाहन उपलब्ध कराया.

श्योपुर जिले के बड़ोदा से अव्यवस्थाओं को लेकर एक मामला सामने आया है. यहां भारी बारिश के कारण अस्पताल में चारों और पानी-पानी हो गया. आलम यह ह है कि अस्पताल में भी 3-3 फिट तक पानी भर गया है. जिससे मरीजों को भी अस्पताल आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ौदा के वार्ड क्रमांक 15 से राजकुमार आदिवासी अपनी मां के पेट दर्द होने पर अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने जब मरीज को देखा तो उसे मृत घोषित कर दिया.

पीड़ित बेटे राजकुमार के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने उसकी मृत मां के शव की कोई खेर खबर नहीं ली. इसके बाद राजकुमार पानी के बीच बैड पर पड़े मां के शव से लिपटकर रोता रहा और शव वाहन का घंटों इंतेजार करता रहा. मीडिया को देखते हुए डॉक्टरों ने मामले में संज्ञान लिया और शव वाहन की व्यवस्था कर शव को घर पहुंचाया.

पीड़ित राजकुमार ने बतायाकि ‘मेरी मां को रात में पेट दर्द हुआ, लेकिन भारी बारिश होने से हमारे वार्ड में अधिक पानी भर गया था. जिसके कारण मैं अपनी मां को रात में अस्पताल नहीं ला सका. सुबह जब अस्पताल दिखाने लाया, तो यहां डॉक्टरों ने मां को देखकर मृत घोषित कर दिया. उसके बाद डॉक्टर चले गये. अब शव को घर ले जाने के लिए मेरे पास किसी प्रकार का साधन नहीं है. मैं किसी साधन से मां को ले जा सकूं, इसके लिए इंतेजार में बैठा हूं.