V India News

Web News Channel

MP; खजराना गणेश मंदिर बना देश का पहला प्लास्टिक मुक्त मंदिर!

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। महाकाल लोक और सांवरिया सेठ की तर्ज पर इसे विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत तीन चरणों में काम किया जाएगा, जिसकी लागत करोड़ों रुपये होगी। गुजरात और महाराष्ट्र से मजदूर इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए इंदौर पहुंचेंगे।

मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि इस मास्टर प्लान के अंतर्गत मंदिर परिसर में एक साथ 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। इसमें बच्चों के लिए प्ले ज़ोन, पार्किंग एरिया और अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। मंदिर का नवीनीकरण महाकाल लोक और सांवरिया सेठ मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा।इसके साथ ही, खजराना गणेश मंदिर देश का पहला प्लास्टिक मुक्त मंदिर बन गया है, जहाँ अब किसी भी प्रकार का प्लास्टिक उपयोग नहीं किया जाएगा।

मंदिर के मुकुट को विशेष रूप से देश के बड़े कलाकारों द्वारा डिजाइन किया जाएगा, जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर, मुंबई के सिद्धिविनायक, पुणे के दगडूशेठ और तिरुपति बालाजी जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के मुकुट तैयार किए हैं। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की अगुवाई में 11 सदस्यीय कमेटी इस परियोजना की देखरेख करेगी, जिससे मंदिर का विकास कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके।