V India News

Web News Channel

MP/ग्वालियर; कुंए में मिली युवक की लाश; मौके पर पहुंची पुलिस!

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कुएं में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी। आपको बता दें कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकाला गया। युवक के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं कुएं के पास उसकी चप्पल भी मिली है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र में आने वाले भोगीपुरा गांव की है। यहां पर रोड़ किनारे एक कुआं बना है जिसमें एक युवक का शव दिखा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और नगर निगम की टीम और एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया।

दोनों टीमों ने मिलकर कुएं से शव को बाहर निकाला। फॉरेंसिक टीम और पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक के सिर में गहरी चोट पाई गई और कुएं के आसपास जब जांच की गई तो मृतक की चप्पल भी दिखाई दी और एक पत्थर भी मौके पर मिला है इस पर खून लगा हुआ है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इसकी पहचान नहीं हो सकी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।