V India News

Web News Channel

MP; बंदूक दिखाकर फिल्मी अंदाज में बस में सरेआम लूट; 15 मिनट में 20 यात्रियों को लूटा!

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बस को फिल्मी अंदाज में लूटने का मामला सामने आया है। पहले आरोपियों ने बस के ड्राइवर को गाड़ी में बैठने के लिए हाथ दिया। इसके बाद जैसे ही बस ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तीन बदमाश हथियार लहराते हुए बस में चढ़ गए। बस के अंदर पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने तमंचे की नोक बस ड्राइवर के सिर पर लगा दी।

आरोपी यहीं नहीं रुके गाड़ी बंद करने को कहने लगे। इसके बाद उसके साथ मौजूद साथियों ने बस में बैठी सवारी के साथ मारपीट और लूटपाट करनी शुरू कर दी। यह लूटपाट लगभग 20 से 25 मिनट तक चली। इसके बाद आरोपी जिस बाइक से आए थे, उसे वहीं छोड़कर वहां से भाग गए।

मामला छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बाइक पर आए बदमाशों ने बंदूक दिखाकर बस को रुकवाया और उसमें से यात्रियों से पैसे-गहने छीन लिए। घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे के पास की है। बस छतरपुर से सतना जा रही थी। इसमें 20 यात्री सवार थे। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर भी किए। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।

ड्राइवर किशोरी कुशवाहा के मुताबिक दोनों लुटेरों ने सवारी बनकर बस को हाथ दिया तो हमने बस रोक दी। वे दोनों बस में चढ़े और उनमें से एक ने कट्टा निकालकर गाली-गलौज करते हुए हवाई फायर कर दिया। आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से जेवर और कैश छीन लिया। विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी दी।