V India News

Web News Channel

MP; मोहन सरकार का बड़ा तोहफा; अब 62 नहीं 65 में होंगे रिटायर होंगे शिक्षक!

शिक्षक दिवस पर मध्य प्रदेश के शिक्षकों को मोहन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक अब 65 साल की उम्र तक स्कूलों में पढ़ा सकेंगे. राज्य सरकार शिक्षकों के रिटायरमेंट की उम्र में 3 साल का इजाफा करने जा रही है. हालांकि यह शिक्षक की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वह रिटायरमेंट की 62 साल की उम्र के बाद भी आगे अपनी सेवाएं देना चाहता है या नहीं

‘अब 62 नहीं 65 में होंगे रिटायर’

खंडवा में शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल कैबिनेट मंत्री ने रिटायर होने वाले शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाहने कहा कि “ऐसे कई शिक्षक हैं जो रिटायरमेंट के बाद भी विभाग में टीचर के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं. ऐसे टीचर्स को दो बार एक्सटेंशन दिया जाएगा. ऐसे में अभी टीचर्स की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल है लेकिन दो एक्सटेंशन के बाद टीचर का 65 साल की उम्र में रिटायरमेंट होगा. आगे काम करने की इच्छा रखने वाले टीचर्स को मौका देने के लिए राज्य सरकार जल्द ही नया प्रस्ताव लेकर आ रही है.”
बता दें कि गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर खंडवा की महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह शामिल हुए. इस खास मौके पर शाह ने शिक्षकों का सम्मान किया. मंत्री विजय शाह ने इस दौरान कहा कि शिक्षक ही हमारे देश के भविष्य का निर्माण करते हैं.

इस योजना के तहत देंगे सेवाएं

शाह ने कहा कि शिक्षकों का जितना सम्मान किया जाए वह काम है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी, विज्ञान, खेल और गणित के विषयों के शिक्षकों की बड़ी कमी है, इसे में जो शिक्षक रिटायर हो गए हैं और अपनी सेवा देना चाहते हैं, वह 65 साल की उम्र तक पे माइनस पेंशन योजना के तहत अपने सेवा दे सकेंगे.जल्दी ही इस तरह का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है.