V India News

Web News Channel

हैदराबाद_तीन दिन से चट्‌टानों में फंसे व्यक्ति का सफल रेस्क्यू!

तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के जंगल में तीन दिन से चट्‌टानों के बीच खतरनाक रूप से फंसे 36 साल के व्यक्ति को गुरुवार दोपहर सुरक्षित बचा लिया गया। इस दौरान उसे लिक्विड डाइट दी गई। रेस्क्यू के लिए चट्‌टानों में कंट्रोल्ड धमाके किए गए। करीब 13 चट्‌टानों को हटाया गया तब कामयाबी मिली।

रेड्डीपेट गांव के सी राजू का मोबाइल फोन मंगलवार को चट्टानों के बीच गिर गया था। उसे निकालने के लिए वह नीचे उतरा तो चट्‌टानों के बीच खाई में फिसल गया। वह ऐसा फंसा कि अपने शरीर को नहीं हिला पा रहा था। घटना के समय वह एक दोस्त के साथ उस इलाके में एक पहाड़ी पर टहल रहा था। दोस्त ने घटना की सूचना उसके परिवार को दी। इस पर परिवार के सदस्यों ने उसे बचाने की कोशिश की। जब वे उसे निकाल नहीं सके तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

बचाव अभियान शुरू किया
सूचना मिलने पर पुलिस ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बुधवार शाम करीब चार बजे बचाव अभियान शुरू किया। पहले चट्टानों को तोड़ने की कोशिश की गई। जेसीबी की भी मदद ली गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर चट्टानों को तोड़ने के लिए गुरुवार को कंट्रोल्ड ब्लास्ट किए गए।

ऑक्सीजन सप्लाई जारी रखी और जूस दिया
रेस्क्यू के समय यह ध्यान रखा गया कि टूटी चट्टानें राजू पर न गिरें। इस दौरान राजू को ऑक्सीजन की सप्लाई जारी रखी गई। उसे जूस पिलाया गया। राजू के रिश्तेदार अशोक ने चट्टानों के अंदर उसके पास पहुंचकर लगातार लिक्विड डाइट देकर बचाव अभियान में अहम भूमिका निभाई। वे राजू से बातें करते रहे और उनका हौसला बढ़ाते रहे।