उज्जैन में गुरुवार को शनि मंदिर के पास मंत्री तुलसी सिलावट के काफिले में लगी पुलिस की गाड़ी ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मां-बेटी घायल हो गईं। मंत्री ने काफिला रुकवाया और पुलिस की इसी गाड़ी से मां-बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया।
गुरुवार को शहर आए मध्यप्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर लौट रहे थे। डेंडिया की रहने वाली प्रभा जायसवाल, बेटी साक्षी जायसवाल के साथ फ्रीगंज में मार्केट के लिए निकली थी। रुद्राक्ष होटल के सामने शनि मंदिर के पास मंत्री के काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी ने एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी से जा रही मां – बेटी को टक्कर मार दी।
प्रभा जायसवाल के बेटे हेमंत जायसवाल ने बताया कि मां और बहन दोनों को चोट लगी है। निजी अस्पताल में भर्ती कराने की जगह दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। घायल प्रभा ने बताया कि हम घर से निकले ही थे कि मंत्री के काफिले में चल रही गाड़ी ने दूसरी गाड़ी से आगे आने की कोशिश की और एक्सीडेंट हो गया। मेरे सिर और पैर में चोट आई है। बेटी भी घायल है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु