मध्य प्रदेश में खनिज माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि जो भी उन्हें रेत खनन से रोकता है, उसकी या तो पिटाई की जाती है या फिर उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जाता है. ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली से आया है, जहां पर एक आदिवासी किसान पर रेत माफियाओं ने हमला कर पहले उसे पीटा, इसके बाद ट्रैक्टर चढ़ा दिया, इससे बुरी तरह घायल किसान की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गन्नई गांव में रहने वाले गरीब आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया पर रविवार देर रात रेत माफिया ने ट्रेक्टर चढ़ा दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि रेत माफिया पटरी नदी से रेत उत्खनन कर अपना ट्रेक्टर इंद्रपाल के खेत से निकालना चाहते थे, लेकिन किसान उन्हें वहां से निकलने की अनुमति नहीं दे रहा था. इंद्रपाल का कहना था कि अगर वो ट्रेक्टर लेकर उसके खेत से गुजरेंगे तो उसकी खड़ी फसल खराब हो जाएगी. लेकिन, रेत माफिया ने इंद्रपाल की एक न सुनी और रास्ता रोकने से खफा हुए ट्रेक्टर चालक ने किसान पर ही ट्रेक्टर चढ़ाते हुए वहां से निकल गया.
घटना के बाद हमलावर हुई कांग्रेस
रेत माफिया द्वारा किसान की हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने शुरु कर दिए हैं. कांग्रेस ने हमलावर रेत माफिया को भाजपा विधायक का करीबी होने की आशंका जताते हुए एक्स पर लिखा ‘लगता है मप्र में भाजपा और उसके नेता दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों पर अत्याचार की मुहिम पर है। लगातार बढ़ती घटनाओं के क्रम में अब सिंगरौली में अवैध खनन का विरोध करने पर भाजपा नेता ने आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया को ट्रैक्टर से रौंद डाला.
कमलनाथ का सीएम मोहन यादव पर निशाना
कमलनाथ ने घटना को जघन्य बताते हुए कहा- “एमपी में आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना. सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात्रि को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाया जिससे आदिवासी भाई की मौत हो गई. मुख्यमंत्री
मोहन यादव जी कब रुकेगा अत्याचार.”
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!