मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां अमेरिका से आए एक प्रोफेसर की मौत रेडिसन होटल में हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया है। मृतक का नाम विलियम माइकल रेनॉल्ड्स बताया जा रहा है। वह अमेरिका के शिकागो का रहने वाला था।
कॉल पिक न करने पर हुआ शक
रात्रि भोजन के बाद जब होटल स्टाफ ने उन्हें कॉफी के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद होटल स्टाफ ने रूम को खोलकर देखा तो रेनॉल्ड्स बिस्तर अचेत हालत में पड़े हुए थे। इस घटना की सूचना फौरन ही विजयनगर पुलिस को दी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह हार्ट अटैक का मामला लग रहा है। मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!