V India News

Web News Channel

MP/इंदौर; होटल में मिली अमेरिकी शख्स की लाश, हादसा या हत्या?

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां अमेरिका से आए एक प्रोफेसर की मौत रेडिसन होटल में हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया है। मृतक का नाम विलियम माइकल रेनॉल्ड्स बताया जा रहा है। वह अमेरिका के शिकागो का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक, विलियम माइकल रेनॉल्ड्स यूनिवर्सिटी एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए इंदौर आए थे। वह 30 अगस्त से होटल के कमरे नंबर 202 में ठहरे हुए थे। उनकी रविवार को तबियत खराब थी। जिसके लिए उन्होंने बॉम्बे हॉस्पिटल में चेकअप कराया था।

कॉल पिक न करने पर हुआ शक

रात्रि भोजन के बाद जब होटल स्टाफ ने उन्हें कॉफी के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद होटल स्टाफ ने रूम को खोलकर देखा तो रेनॉल्ड्स बिस्तर अचेत हालत में पड़े हुए थे। इस घटना की सूचना फौरन ही विजयनगर पुलिस को दी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह हार्ट अटैक का मामला लग रहा है। मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगी।