मध्यप्रदेश के सीहोर जिले हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने एक युवक पर मजबूरी का फ़ायदा उठाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। सिहोर के बुधनी थाने में रविवार को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी। रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर युवक ने उसके साथ रेप किया। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उसकी बेटी को मारने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार महिला ने बुधनी के ही अनीस खान उर्फ अन्नू पर केस दर्ज कराया है। अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने पति को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि उसका पति जेल में है। पहले अनीस खान भी उसके साथ ही जेल में था। वह जब छूटकर आया तो मेरे पति को छुड़ाने का कहकर मेरे घर आने लगा। 25 अगस्त को उसने मुझसे कहा कि अगर मैं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाऊंगी तो वह मेरे पति को जेल से बाहर निकलवा लेगा। मैंने जब इसका विरोध किया लेकिन उसने मेरे साथ जबरदस्ती की। उसने मुझे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो मैं तुम्हारी बेटी को जान से मार दूंगा। महिला ने बताया कि उस दिन के बाद से अनीस धमकी देकर मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!