मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी थाने के अंदर थाना प्रभारी अरुणा वाहने द्वारा दलित महिला और उसके पोते के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. कांग्रेस ने इस मामले का जबर्दस्त विरोध किया था. अब सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद बड़ा एक्शन लेते हुए टीआई समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
पहले महिला टीआई ने पीटा, फिर पुलिस वालों से पिटवाया
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कटनी जीआरपी पुलिस थाना प्रभारी अरुणा बाहने अपने स्टाफ के साथ बुजुर्ग महिला और उसके नाती को बेरहमी से पीट रही हैं. ये वृद्ध महिला व उसका नाती कटनी जिले के झर्रा टिकुरिया गांव के रहने वाले हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा बाहने किशोर और बुजुर्ग महिला के बाल पकड़ कर घसीट रही हैं और मारपीट करती हैं. जब मैडम थक गईं, तब स्टाफ के 4 लोगों ने हाथ पकड़ कर बुजुर्ग महिला और उसके नाती को डंडे से बेरहमी से पीटा.
मामले में बवाल होने के बाद डीआईजी रेल मोनिका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर रेंज सिमाला प्रसाद भी कटनी पहुंची. एसआरपी सिमाला प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी कार्यवाही करते हुए जीआरपी टीआई अरुणा वाहने सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एसपी रेल ने पहले कहा कि मामले की जांच भोपाल डीएसपी कुल्हड़ा से करवाई जाएगी. फिर उसमें अपडेट करते हुए कहा कि मामले की जांच डीआईजी रेल मोनिका शुक्ला को सौंपी गई है. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने दिए तत्काल कार्रवाई करने के आदेश
वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “तत्कालीन जीआरपी पुलिस स्टेशन प्रभारी, एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इससे पहले घटना के संबंध में 5 पुलिस कर्मियों को फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया था.” जीआरपी की एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया “महिला टीआई सहित 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. वीडियो में दिखाई देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को लाइन-अटैच कर दिया गया है. महिला और उसके पोते के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया और घटना का आधिकारिक फुटेज कैसे बन गया. इसकी जांच की जा रही है.”
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्वीट
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते लिखा है “मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा दलित युवक और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है. रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं. सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार.” वहीं भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर लिखा है “मध्यप्रदेश के कटनी जिले की जीआरपी थाने की वीभत्स घटना से पूरा देश शर्मिंदा है.” वहीं, बताया जाता है कि अपराधी को ढूंढते हुए पुलिस दादी व पोते के पास पहुंची थी. चोरी के संदेह में पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी और थर्ड डिग्री टार्चर देना शुरू कर दिया.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!