V India News

Web News Channel

उमरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिग कार्य के चलते 2 ट्रेनें रद्द!

पश्चिम मध्य रेलवे से होकर जाने वाली दो रेलगाड़ियों को उमरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिग कार्य के चलते रद्द किया गया है। इसके पहले, पलवल में भी काम के चलते पश्चिम मध्य रेलवे जोन से होकर जाने वाली 16 गाडियां रद्द और 23 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

जानकारी मिली है कि रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के उमरिया स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया।

5 सितम्बर 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 अप व डाउन गाडी 18234 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा 1 सितम्बर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 2 सितम्बर 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।