मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक (वित्त) वरुण वडेरिया ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी, माउंट किलिमंजारो, पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। यह पर्वत 5,895 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, और इसे दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित सात चोटियों में से एक माना जाता है। वडेरिया की यह उपलब्धि उन्हें उन चुनिंदा व्यक्तियों में शामिल करती है जिन्होंने इस अद्वितीय पर्वतारोहण को पूरा किया है।
पर्वतारोहण की तैयारी
नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से प्रशिक्षण वरुण वडेरिया ने अपनी पर्वतारोहण की तैयारी इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर क्लाइम्बिंग एंड माउंटेनियरिंग द्वारा मान्यता प्राप्त नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी से पूरी की। इस कोर्स ने उन्हें माउंट किलिमंजारो जैसी कठिन और चुनौतीपूर्ण चोटी को सफलतापूर्वक फतह करने की तैयारी दी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!