V India News

Web News Channel

MP; नशे में धुत्त ASI ने होटल के सामने किया पेशाब; लोगों ने बना लिया वीडियो!

शहडोल: शहर में बीती रात ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत्त ASI का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में शराब के नशे में धुत्त ASI दीपक सिंह परिहार हाईवोल्टेज ड्रामा करते हए होटल संचालक से बदतमीजी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। पूरी घटना के बाद एसपी ने ASI को निलंबित कर दिया है।

शहडोल पुलिस लाइन में पदस्थ ASI दीपक सिंह परिहार की ड्यूटी जन्माष्टमी पर शहडोल सिटी में लगाई गई थी। दीपक सिंह रात को भोजन करने रीवा होटल गए। भोजन करने के बाद ASI नशे की हालत में होटल के सामने पेशाब करने लगे। इसी बात पर होटल मालिक और ASI में विवाद हो गया। बात तू-तू मैं-मैं तक चली गई। होटल पर नशे की हालत में ASI द्वारा हंगामा किए जाने को लेकर होटल संचालक व नशेड़ी पुलिस कर्मी के बीच विवाद होने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका विडियो बना लिया।

नशे में धुत्त ASI को लोगों ने कहा कि वीडियो एसपी को भेज रहे हैं तो नशेड़ी ASI कहने लगा कि भेज दो जहां भेजना है। इस घटना के पूर्व में भी शराब के नशे में धुत्त ASI द्वारा हंगामा किया गया था। तब ये जयसिंहनगर थाने में पदस्थ थे।

शराब के नशे में हंगामा करने पर ASI दीपक सिंह को तत्कालीन एसपी द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया था। एक बार फिर ड्यूटी पर रहते हुए नशे की हालत में हंगामा करने पर एसपी द्वारा दीपक सिंह परिहार को निलंबित कर दिया गया है।