मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को एक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे। इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से ग्वालियर-चंबल अंचल के औद्योगिक विकास में नए-नए आयाम जुड़ने की उम्मीद है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए अब तक 7 देशों के ट्रेड कमिश्नर के आने की सहमति मिल चुकी है। साथ ही अडानी समूह से करन अडानी और एक्सेंचर जैसी जानी-मानी कंपनियों के सीईओ सहित बड़े-बड़े उद्योगपति व निवेशक भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आ रहे हैं।
कॉन्क्लेव काआयोजन ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य सरकार के मंत्री और देश-विदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं निवेशक शामिल होंगे।
ग्वालियर में हो रहे इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य यहां के सांस्कृतिक और औद्योगिक धरोहर के साथ निवेश के नए अवसरों को उजागर करना है। इस आयोजन के माध्यम से देश-विदेश के उद्योगपति इस क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित होंगे, जिससे न केवल प्रदेश के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
निवेश को लेकर होगी वन-टू-वन मीट
इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के प्रदर्शनी सेक्टर में विभिन्न उत्पादों पर 42 सेक्टर लगेंगे। साथ ही निवेश को लेकर वन-टू-वन मीट भी होगी। इसके अलावा राज्य शासन के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी मध्य प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं और सुविधाओं पर प्रजेंटेशन भी देंगे।
उद्योगपतियों, डेलीगेट्स और अफसरों को ठहरने के लिए 176 रूम बुक
इस कॉन्क्लेब को लेकर की जा रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एंट्री व्यवस्था पर खास फोकस किया गया है। इसके लिए 9 अलग अलग कैटेगरी तय की गईं है, जिसके आधार पर अलग अलग कलर पास जारी होंगे। एमपीडीसी ने इसमें शिरकत करने के लिए आने वाले उद्योगपतियों, डेलीगेट्स और अफसरों के ठहरने की व्यवस्था पांच बड़े होटल्स में की है। इनमें कुल 176 रूम बुक किए गए हैं, जिनमें 31 रूम फाइव स्टार और 100 रूम 4 स्टार होटल के हैं। इसके अलावा 70 लग्जरी गाड़ियां बुक की गईं हैं।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!