V India News

Web News Channel

बैतूल; धारदार हथियार से काटकर बुजुर्ग महिला की हत्या!

बेतुल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से काटकर वृद्ध महिला की हत्या कर दी। घटना बैतूल के ग्राम हिवरखेड़ी के जंगल की है। मृतका की पहचान शोभा साहू (60) के रूप में हुई है। फिलहाल महिला के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभा साहू उम्र 60 वर्षीय निवासी हिवरखेड़ी चौकी खेड़ी महिला सोमवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच अपने घर से हिवरखेड़ी के जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई हुई थी। इसके बाद महिला वापस नहीं लौटी जब गांव के ही एक व्यक्ति का उस जंगल में जाना हुआ तो उसने देखा कि महिला जंगल में पड़ी हुई है और महिला का गला भी कटा हुआ है। इसके बाद उस व्यक्ति ने इसकी जानकारी महिला के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव का पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

वहीं महिला के बेटे जितेंद्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया है की मुझे गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन लगाकर जानकारी दी थी कि तुम्हारी मां जंगल में पड़ी हुई है। इसके बाद मैं जंगल पहुंचा और वहां पर देखा कि मेरी मां बेहोशी की हालत में वहां पड़ी हुई है और उसके शरीर पर कपड़ा ढका हुआ था। जब मैं मेरी मां के शरीर से कपड़ा हटाए और देखा तो खून दिखाई दे रहा था। जब अच्छे से देखा तो उसका गला कटा हुआ था। जिस पर किसी ने कुल्हाड़ी से हमला किया था। फिलहाल बुजुर्ग महिला के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है।