उज्जैन; श्री संत समिति के संयुक्त केंद्रीय महामंत्री और विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक मंडल के केंद्रीय सदस्य महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा ने आज विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। उन्होंने बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन कर भक्ति में लीन होकर आरती का आनंद लिया।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि राधे राधे बाबा ने सुबह की भस्म आरती में भाग लिया। वे करीब 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की आराधना करते रहे। इस दौरान बाबा महाकाल की भक्ति में डूबे हुए बाबा ने भगवान के जयकारे भी लगाए। आरती के पश्चात, उन्होंने चांदी द्वार से भगवान महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा के महाकालेश्वर मंदिर आगमन पर पंडित महेश शर्मा ने उनका स्वागत और सम्मान किया। पूजा-अर्चना के बाद बाबा ने मंदिर परिसर से विदा ली।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु