मध्य प्रदेश से राज्यसभा के प्रत्याशी केरल के जॉर्ज कुरियन होंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना अशोकनगर संसदीय क्षेत्र सांसद चुने जाने के बाद यहां से राज्यसभा की सीट खाली हुई थी. भोपाल. मध्य प्रदेश से राज्यसभा के प्रत्याशी केरल के जॉर्ज कुरियन होंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना अशोकनगर संसदीय क्षेत्र सांसद चुने जाने के बाद यहां से राज्यसभा की सीट खाली हुई थी. कुरियन का कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक होगा. इसके लिए नामांकन के लिए 21 अगस्त आखिरी दिन है. इसके लिए चुनाव विधानसभा में 3 सितंबर को होगा. बता दें, विधानसभा के समीकरण के हिसाब से कुरियन का मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाना करीब-करीब तय है.
केरल बीजेपी के महासचिव जॉर्ज कुरियन मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हैं. वह अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. दूसरी ओर, लोकसभा चुनाव में बीजेपी का दामन थामने वाले पंजाब के रवनीत बिट्टू को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. उन्होंने लुधियाना से लोकसभा चुनाव भी लड़ा. लेकिन, कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग से चुनाव हार गए थे. ऐसे में उन्हें हरियाणा से राज्यसभा भेजा जाएगा.
एमपी के नेताओं में निराशा
इधर, राज्यसभा जाने के लिए मध्य प्रदेश के नेता भी सक्रिय हैं. लेकिन, उन्हें निराशा हाथ लग सकती है. इस वजह से बीजेपी के नेतृत्व को केंद्रीय मंत्रियों और सीनियर नेताओं को एडजेस्ट करना होगा. एमपी कोटे से पहले तीन केंद्रीय मंत्री बनाए जा चुके हैं. इस बार किसी के आसार नजर नहीं आ रहे. गौरतलब है कि इस सीट के लिए गुना से पूर्व सांसद केपी यादव का नाम भी सामने आ रहा था. चूंकि, लोकसभा चुनाव में पार्टी ने यादव की टिकट काटकर ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी थी, इसलिए माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें राज्यसभा में एडजस्ट करेगी. लेकिन, फिलहाल ऐसा नहीं हुआ. उनके अलावा पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया, कांतदेव सिंह, मुकेश चतुर्वेदी भी राज्यसभा की दौड़ में शामिल थे.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!