V India News

Web News Channel

ग्वालियर में ऑनर किलिंग; प्रेम संबंध से नाराज पिता ने बेटी की कर दी हत्या!

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी, बेटी के प्रेम प्रसंग से पिता नाराज था। मां ने बेटी को बचाने की भी कोशिश की लेकिन पिता इतने गुस्से में था कि उसने मां के सामने ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना ग्वालियर के गिरवाई क्षेत्र की है घटना शुक्रवार की है। बताया जा रहा है कि 18 साल की युवती 6 महीने पहले शिवपुरी में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड के साथ कहीं पर चली गई थी और उसके बाद से ही पिता नाराज चल रहा था। 14 अगस्त को पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से लड़की को बरामद किया था और 15 अगस्त को युवती को परिजनों को सौंप दिया था।

इसके बाद युवती बॉयफ्रेंड से ही शादी करने पर अड़ गई थी। इस बात से नाराज पिता ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पिता खुद थाने पहुंच गया था और पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया पुलिस ने लड़की के शव को अस्पताल भिजवाया है शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।