V India News

Web News Channel

MP: कांग्रेस विधायक के सरकारी बंगले में हुई चोरी; कैश और जेवरात ले गए चोर; दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल!

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के राजधानी भाेपाल स्थित सरकारी बंगले में चोरी हो गई. यह सरकारी बंगला भोपाल के वीवीआईपी इलाके चार इमली में है. चोरी की इस घटना के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

पूर्व सीएम दिग्विजय के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह चार इमली स्थित  डी-21 बंगले में रहते हैं. जहां बीती रात यहां चोरी हो गई. पुलिस के अनुसार चोरों ने यहां से कुछ नकदी और जेवर चोरी किए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 12 हजार रुपए नकदी चोरी होने की बात पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस मामले को एक्स पर पोस्ट करके उठाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा. विधायक जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गई. अब भोपाल पुलिस से क्या उम्मीद करें.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध

हबीबगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने कहा कि ये घटना दो दिन पहले की है. जानकारी लगते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी. फोरेंसिक टीम ने भी यहां सर्चिंग की है. टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी लिए हैं. कुछ सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं. उनके आधार पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं. उनकी पहचान की जा रही है. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में चोर नहीं आ सके हैं. पुलिस संदेह के आधार पर दबिश दे रही है.