मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पति – पत्नी के साथ लूट का मामला सामने आया है। घटना कोलारस थाना क्षेत्र की है, यहां पर बाइक सवार पति-पत्नी के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। और पर्स छीनकर बदमाश भाग गए। बाइक सवार दंपति और उसकी दो बेटियां गिरकर घायल हो गईं घटना की सूचना पर कोलारस थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया जिसमें दंपति का लुटेरे पीछा कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी के पीछे रहने वाले रतिराम अपनी पत्नी पूनम और दो बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहे थे। इस दौरान रतिराम लुकवासा बाजार से होते हुए शिवनाथ ढाबा तक पहुंचे थे।तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने पूनम के हाथ से पर्स छीनकर कट मार दिया। काट मारते हुए लुटेरे भाग गए इसके बाद बेकाबू होकर बाइक गिर गई और पत्नी और दो बच्चियों के साथ रतिराम भी घायल हो गए हैं, बताया जा रहा है की पत्नी के पर्स में 47 हजार रुपए नगद थे।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!