मध्य प्रदेश के खंडवा में एक साधू बाबा को पकड़ा गया है, जो बाबा के वेश में घूमकर चोरी कर रहा था। दरअसल एक मोबाइल दुकान से करीब 20 मोबाइल मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात में चोरी हुए थे। सुबह जानकारी लगने पर दुकान मालिक ने कोतवाली थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी शातिर बदमाश निकला जो काले कपड़े पहनकर बाबा के वेश में घूमकर चोरी कर रहा था। पुलिस ने इस बहरूपिए के झोले से चोरी हुए 20 मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया है, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली पुलिस के हाथ लगा चोर इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं। नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जमील बाबा उर्फ जय पिता कल्लू है, जो काले कपड़े पहनकर बाबा के वेश में घूमकर चोरी कर रहा था। यह चोर मंदिरों के आसपास ही रहता था। जिससे की उस पर किसी तरह का शक न हो और रात में मौका पाकर वह चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!