मध्य प्रदेश से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां के वृद्ध महिला रेल पटरी पर खुदकुशी करने की मंशा से लेट गई. वृद्ध महिला को ट्रैक पर लेटा देखकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने ब्रेक लगाए लेकिन तब तक महिला के ऊपर से कई डिब्बे गुजर चुके थे. इसके बावजूद महिला वहीं लेटी रही और उसे कोई खरोंच भी नहीं आई. इसके बाद रेल स्टाफ के लोगों ने महिला को मालगाड़ी के डिब्बे के नीचे से बाहर निकाल और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा थाना क्षेत्र का है. यहां के रंथभंवर गांव की रहने वाली 80 साल की कंचन बाई गांव के पास बने रेलवे ट्रैक पर लेट गईं. महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही ट्रेन आ गई. महिला वहीं ट्रैक के बीच में लेटी रही. मालगाड़ी के कई डिब्बे महिला के ऊपर से गुजर गए. आखिर में ट्रेन को ब्रेक लगाकर रोका गया और महिला को बाहर निकाला गया. मौके पर कई स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए थे और कुछ रेलकर्मियों की मदद से महिला को बाहर निकाला गया.
महिला को पटरी से बाहर निकालने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो वृद्ध महिला को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. महिला से जब खुदकुशी करने के पीछे की वजह पूछी गई तो उसने पारिवारिक कलह बताया. महिला ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसका भरा-पूरा परिवार है. फिलहाल इतने बड़ी घटना के बाद भी वृद्ध महिला पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे कोई खरोंच भी नहीं आई है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!