V India News

Web News Channel

MP; महज रोने पर एक साल की मासूम की हत्या; पहले जमीन पर पटका, फिर दबा दिया मुंह!

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की एक साल की बेटी की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी. बच्ची के रोने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया, जिसमें मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी प्रेमी फरार हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई. बताया जा रहा कि कुछ दिनों पहले ही आरोपी प्रेमी बच्ची की मां को अपने साथ भगाकर लाया था.

मामला खनियाधाना थाना क्षेत्र के सुलार खुर्द गांव का है. सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात भैय्या लाल आदिवासी ने अपनी प्रेमिका जयंति (35) पत्नी परमानंद आदिवासी की दुधमुंही बेटी छाया (1) को जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. जयंति के अनुसार, बेटी छाया रात में रो रही थी. इसी के कारण गुस्से में आकर उसने पहले तो छाया को मारा. जब वह और जोर-जोर से रोने लगी तो भैय्या लाल ने छाया का पैर पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया. इसके बाद मुंह बंद कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

मासूम की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित प्रेमी फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. जयंति के अनुसार, उसकी शादी 10 साल पहले परमानंद आदिवासी से हुई थी. करीब एक साल पहले वह पति के साथ अपने तीन बच्चों को लेकर मजदूरी करने के लिए बेंगलुरु गई थी.