V India News

Web News Channel

MP: राजगढ़ में मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की कार से टकराया ऑटो, 3 लोग घायल!

मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आम आदमी के साथ ही बारिश अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के लिए भी परेशानी का सबब बनने लगी है. बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से न जाकर सीएम मोहन का काफिला गाड़ियों से निकला. इसी दौरान एक ऑटो काफिले की एक कार से टकरा गया. इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब सीएम मोहन भोपाल से शाजापुर जाने के लिए कार से निकले थे.

डॉक्टर मोहन यादव शाजापुर जाने के लिए भोपाल से कार से निकले थे. उनके काफिले में पीछे चल रहा एक वाहन राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे पर एक ऑटो से टकरा गया. इस टक्कर के कारण ऑटो में सवार परिवार घायल हो गया. घटना की जानकारी लगते ही सीएम का काफिला कुछ देर रोका गया. जिसके बाद सीएम मोहन यादव द्वारा घटना की जानकारी ली गई.

ऑटो में सवार घायलों का इलाज सारंगपुर सिविल अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में 13 वर्षीय बच्चें को गंभीर चोट की आशंका जताई गई है. बाकी परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं.