V India News

Web News Channel

सागर हादसे के बाद सीएम मोहन यादव का एक्शन; दीवार गिरने से 9 बच्चों की हुई थी मौत; अब इन अधिकारियों पर गिरी गाज!

रविवार को सागर में हुए दर्दनाक हादसे से पूरा एमपी दहला हुआ है. 9 बच्चों की मौत के बाद सीएम मोहन यादव ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है. सीएम मोहन ने सागर कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही शाहपुर में पदस्थ डॉक्टर को निलंबित कर दिया है.

सीएम मोहन ने सागर जिले और शाहपुरा के कई अधिकारियों पर एक्शन लिया है. इन जगहों पर नए अफसरों को पदस्थ किया गया है.  बता दें कि रविवार को सागर के शहपुरा के हरदौल मंदिर में 50 साल पुरानी एक दीवार ढह गई थी, जिसमें दबकर 9 बच्चों की मौत हो गई थी, वहीं कई घायल थे. इस घटना के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है.

CM मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा कि शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, SP और SDM को हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले भर में जर्जर भवनों को चिन्हित करके कार्यवाही की जाए, जिससे इस तरह की घटना की दोबारा न हो पाए.