V India News

Web News Channel

MP के इस जिले में नदी से अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई!

टीकमगढ़ जिले की उर नदी पर लंबे समय से हो रहे उत्खनन पर आखिरकार गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। छापे के दौरान रेत का अवैध उत्खनन परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने जब्त किया है।

टीकमगढ़ के पुलिस थाना जतारा के अंतर्गत उर नदी बहती है। इस पर लंबे समय से रेत माफिया अवैध खनन कर रहे थे। इसकी शिकायत लंबे समय से राजस्व और पुलिस प्रशासन को की जा रही थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कदम उठाते हुए भारी पुलिस बल के साथ रेत माफिया को जहां नदी से खदेड़ दिया है।

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता रहमान खान ने गुरुवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि जतारा पुलिस ने मौके पर पहुंच करके छापामार कार्रवाई की, जिसमें तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया है। यह लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे।पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता रहमान खान ने बताया कि पकड़े गए तीनों ट्रैक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जतारा पुलिस थाने में जब्त किया गया।