V India News

Web News Channel

MP; मां और मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या; जांच में जुटी पुलिस!

मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार देर रात मां और उसकी दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीनों के शव पुलिस कंट्रोल रूम से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक तीन मंजिला मकान में मिले हैं। पति के घर पहुंचने पर उसने खून से लथपथ शव घर में पड़े देखे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम से करीब 200 मीटर पर स्थित जिले के नेपाल पैलेस के एक मकान में विशेष पटेल अपनी पत्नी वंदना (32) और दो बेटियों अवंति (8) और अंविका (3) के साथ रहता है। विशेष जिला अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर है, मंगलवार रात करीब 10.30 बजे वह ड्यूटी से घर पहुंचा तो दरवाजे खुले थे। इसके बाद विशेष अंदर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। घर में खून से लथपथ उसकी पत्नी वंदना और दोनों बेटियों के शव पड़े थे।

वंदना और उसकी बड़ी बेटी अवंति का शव किचन में पड़ा था, जबकि छोटी बेटी की लाश कमरे में पड़ी थी। तीनों के सिर से खून बह रहा था। मां और बड़ी बेटी के शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि सिर दीवार से मारने और किसी पेंचकस जैसी नुकीली चीज से सिर व अन्य जगह वार कर उनकी हत्या की गई। फिलाहल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। हांलाकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि तीनों की हत्या क्यों की गई और किसने की है।