दामोह में कलेक्टर की जनसुनवाई में एक युवती पहुंची, जिसने एक सरकारी शिक्षक पर प्रेम में फंसाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार दमोह जिले के एक गांव में रहने वाली युवती मंगलवार दोपहर जहर खाकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंच गई। पीड़िता ने तेंदूखेड़ा में पदस्थ एक सरकारी शिक्षक पर प्रेम में फंसाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जनसुनवाई कक्ष में पहुंचते ही वह जमीन पर गिर पड़ी और गिड़गिड़ाने लगी। कलेक्टर सुधीर कोचर ने युवती को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया और तत्काल इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
युवती अपनी मां के साथ रोती-बिलखती कलेक्टर के पास पहुंची थी। पीड़िता ने कलेक्टर से कहा कि तेंदूखेड़ा में पदस्थ एक शासकीय शिक्षक ने उसे पिछले 10 साल से अपने प्रेम में फंसा रखा है। उसके साथ गलत काम भी किया और अब उसे छोड़ दिया है। कह रहा है कि तुम मुझसे दूर चली जाओ। इसलिए उसने जहर खा लिया है। वो चाहती है कि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने युवती से कहा कि पहले वो अपना इलाज कराए, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थी। युवती कलेक्टर के पैरों के पास गिरकर गिड़गिड़ाने लगी। युवती की बिगड़ती हालत देखकर कलेक्टर ने उसे उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया और फिर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। युवती को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार युवती अस्पताल में ही भर्ती थी और वह अस्पताल से भागकर ही कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के पास आई थी। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि जनसुनवाई में युवती अपनी समस्या लेकर आई थी। तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। कलेक्टर ने कहा कि हमारे लिए महत्वपूर्ण था कि युवती का इलाज हो जाए, वह अस्पताल जाने से इनकार कर रही थी, लेकिन उसे समझाकर अस्पताल भेज दिया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद उससे बात की जाएगी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!