V India News

Web News Channel

100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू जारी!

मध्य प्रदेश में बोरवेल हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला सिंगरौली जिले से सामने आया है जहां एक 3 वर्षीय बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। बच्ची अपने पिता के साथ खेत पर खेल रही थी इसी दौरान लगभग 100 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी।

जानकारी के मुताबिक घटना बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव की है। जहां पिता रामप्रसाद साहू के साथ तीन वर्षीय बच्ची सौम्या साहू खेत पर गई बच्ची गई थी। जहां पिता काम में व्यस्त हो गए और बच्ची वहीं खेलते खेलते बोरवेल में गिर गई। घटना के बाद जहां पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक आज बच्ची का जन्मदिन था और सारा परिवार बहुत खुश था। लेकिन इसी बीच यह हादसा हो गया। उन्होंने बच्ची के सकुशल लौटने की उम्मीद जताई है। वहीं, मौके पर पहुंचे सिंगरौली कलेक्टर ने बच्ची को जिंदा निकालने का आश्वासन भी दिया है। खुद कलेक्टर घटनास्थल पर मौजुद हैं और उनकी अगुवाई में रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुट गई है। बोरवेल के पास मशीन लगाकर गड्ढा तैयार किया जा रहा है।