V India News

Web News Channel

बरेली-मुंबई के बीच जल्द ही शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन; ग्वालियर-भोपाल के लोगों को मिलेगा लाभ!

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का संचालन बरेली-मुंबई के बीच होगा। इस ट्रेन से ग्वालियर-भोपाल के लोगों को फ़ायदा होगा क्योंकि इस ट्रेन का ग्वालियर-झांसी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-मनमाड़-मुंबई रूट तय किया गया है।

अगले तीन से चार महीनों में यह लग्जरी ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। बरेली-मुंबई के बीच अलग-अलग रेल डिवीजन सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। सर्वे रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। इसके बाद इस लग्जरी ट्रेन की समय सारणी जारी की जाएगी।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने 14 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा था कि बरेली-मुंबई के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का संचालन होगा।

इन रूटों से गुजरेगी वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस

वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस तीन से चार महीने में शुरू हो जाएगी। जिन रूटों से होकर ट्रेन गुजरेगी उन यात्रियों सफर और सुहाना जाएगा। बरेली-चंदौसी-अलीगढ़-आगरा-ग्वालियर-झांसी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-मनमाड़-मुंबई रूट तय किया गया है। इस रूट पर फिलहाल 14314/13 बरेली-लोकमान्य तिलक-बरेली एक्सप्रेस का संचालन अप-डाउन सप्ताह में एक-एक दिन होता है। रेलवे का प्रयास है कि वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की समय सारणी इस तरह तैयार की जाए, ताकि अन्य किसी ट्रेन की समय सारणी प्रभावित न हो।