V India News

Web News Channel

उज्जैन; बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री!

श्री महाकाल की दूसरी सवारी 29 जुलाई को निकाली जाएगी। इसमें मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी सम्मिलित होंगे। मंत्री पटेल दोपहर 2:45 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन तथा पालकी का पूजन करेंगे। मंत्री पटेल द्वारा रामघाट पर भी पालकी पूजन किया जाएगा। इसके बाद मंत्री पटेल नलखेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रहलाद सिंह पटेल कटनी जिले में नर्मदाखंड सेवा संस्थान मसंध तहसील बहोरीबंद के संस्थापक हैं। वे नियमित रूप से विभिन्न रक्तदान और नेत्रदान शिविरों का संचालन करते हैं और गरीब बच्चों और व्यक्तित्व विकास के लिये विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन करते हैं। पटेल मूल्य आधारित शाकाहारी जीवनशैली और पूर्ण शराबबंदी को बढ़ावा देने के लिए शाकाहारी परिषद समिति के सदस्य हैं।

बता दें पटेल मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 में 16वीं विधानसभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुए। उन्होंने 25 दिसम्बर, 2023 को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।