V India News

Web News Channel

Delhi: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भर गया पानी; तीन छात्रों की मौत!

दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में अचानक इतना पानी भर गया कि कई छात्र-छात्राएं फंस गए. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक जांच में पता चला है कि बेसमेंट में कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी थी. जिस समय बेसमेंट में बारिश का पानी भर रहा था उस समय वहां, 30-35 छात्र मौजूद थे. घटना में अभी तक दो छात्राओं के शव बरामद हो चुके हैं.

बेसमेंट में पानी भरते देख छात्र बेंच के ऊपर खड़े हो गए. पानी के दबाव की वजह से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे. इसके बाद कई छात्र किसी तरह से बेसमेंट से बाहर निकले और कई को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया जबकि कुछ बेसमेंट में फंसे रह गए. आमतौर पर लाइब्रेरी 7 बजे बंद हो जाती है, लेकिन बारिश की वजह से छात्र वहीं फंसे रह गए.

घटना में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को भारी बारिश और बाढ़ के कारण एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि घटना में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

राजेंद्र नगर के पूर्व पार्षद भाजपा नेता राजेश भाटिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से इलाके के नाले साफ नहीं होने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से नालों की सफाई न होने के संबंध में इलाके के आप विधायक दुर्गेश पाठक ने ध्यान नहीं दिया, जबकि एमसीडी में आम आप की सरकार है और वे पार्टी की ओर से एमसीडी के प्रभारी हैं.