V India News

Web News Channel

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी; इंदौर सेे कोटा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन!

सावन माह और राखी के त्योहार के मद्देनजर इंदौर और कोटा के यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलनेे जा रही हैै। रिपोर्ट के अनुसार इंदौर और कोटा के बीच ट्रेन चलने जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन 20 अगस्त तक ही चलेगी। इसका संचालन सप्ताह में मंगलवार को होगा।

त्योहारी सीजन के समय अक्सर रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर या ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर भीड़ को कम करने का प्रयास करता है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए भीड़ वाले रुटों पर नई ट्रेनों का संचालन भी होता है। ये अक्सर पर्व व छुट्टियों में देखने को मिलता है। रेलवे ने इस बार सावन माह में मेलों में भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

रेल प्रशासन द्वारा सावन मेला के अवसर पर यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से कोटा से इंदौर के मध्य एक स्पेशल का संचालन किया जा रहा हैं। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच मंगलवार साप्ताहिक रूप में 4-4 ट्रिप लेकर चलेगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे।

वैसे इंदौर से कई ट्रेेनें कोटा होते हुए दिल्ली जाती है, लेकिन कोटा स्टेशन रात के समय यात्रियों को उतरना पड़ता है। स्पेशल ट्रेन अेावरनाइट रहेगी। इंदौर-कोटा स्पेशन ट्रेन 09803 इंदौर से प्रति मंगलवार रात 10.40 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन मंगलवार दोपहर 2.10 बजे कोटा से चलेगी और रात 9 बजे तक इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन के स्टाॅपेज देवास, उज्जैन, नागदा, महिदपुर, आलोट, रामगंज मंडी रहेंगे। 22 एलएचबी कोच से इस ट्रेन का संचालन होगा। 20 अगस्त के बाद यह ट्रेन बंद हो जाएगी।