मध्य प्रदेश के सिहोर में थाना कोतवाली अंतर्गत चरखा लाइन स्थित जैन मंदिर के समीप शनिवार की सुबह एक कच्चा मकान धराशायी हो गया। इसके नीचे एक बुजुर्ग महिला दब गई। महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन 6 घंटे के अथक प्रयासों के बाद भी बुजुर्ग महिला की जान नहीं बच सकी।
जानकारी के अनुसार चरखा लाइन निवासी बुजुर्ग महिला 80 वर्षीय चंद्रकला शर्मा अपनी पुत्री गुड़िया और पोते राजू के साथ रहती है। बताया जाता है कि सुबह 9:00 के करीब बुजुर्ग महिला चंद्रकांता अपने घर में खाना बना रही थी। वहीं उसकी पुत्री गुड़िया पास में ही खाना बनाने में सहयोग कर रही थी, जबकि पोता राजू किसी कार्य से घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान पुत्री गुड़िया किसी काम से दूसरे कमरे में गई, तभी जिस कमरे में बुजुर्ग महिला खाना पका रही थी वहां कमरे के मकान की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर कर गिर पड़ी। जिसके नीचे बुजुर्ग महिला दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर पुत्री गुड़िया अंदर आई तो उसकी चीख निकल गई, उसकी मां दीवार के नीचे दब गई थी। गुड़िया ने मदद के लिए पुकार लगाकर पड़ोसियों को बुलाया।
पड़ोसियों ने भी अपने स्तर पर बुजुर्ग महिला को मलबे के नीचे से निकलने का प्रयास किया, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा।
सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। तब महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इधर, प्रशासनिक अमले ने 6 घंटे की अथक परिश्रम के बाद बुजुर्ग महिला को मलबे से बाहर निकाला। जिंदगी होने की सम्भानाओं के चलते जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुजुर्ग महिला की जान बच नहीं सकी। महिला की जान नहीं बचने पर मोहल्ले में मातम छा गया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!