V India News

Web News Channel

उज्जैन; बंद दुकान में युवक पी रहा था शराब, कुछ लोग आए और गला काटकर कर दी हत्या!

उज्जैन के एमआर-5 मार्ग पर गुरुवार शाम को एक युवक की तीन से चार साथियों ने मिलकर हत्या कर दी। बंद दुकान के अंदर हुए घटनाक्रम की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक युवक के परिजनों के आने के बाद युवक का क्षेत्र के ही रहने वाले एक अन्य युवक से बुधवार रात विवाद होना सामने आया।

पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर ने बताया कि एमआर-5 मार्ग पर बंद हो चुकी रोड लाइंस की दुकान में कुछ युवक शाम 6 बजे के लगभग बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान तीन से चार युवक और पहुंचे उन्होंने अचानक एक युवक पर चाकू से वार कर दिया। युवक का गला काटने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों के साथ मृतक युवक के साथ शराब पी रहे साथी भी भाग निकले थे।

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान अभय सेन (23) निवासी ढांचा भवन के रूप में की गई। परिजनों के आने पर सामने आया कि अभय स्टील की रेलिंग बनाने का काम करता था। रात में उसका क्षेत्र के रहने वाले विक्की और इरफान से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों की तलाश की, लेकिन दोनों फरार हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार एक टीम संदिग्धों की तलाश में रवाना की गई है। जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।