V India News

Web News Channel

उज्जैन; हाईवे पर चोरी, लूट और डकैती करने वाला गैंग बेनकाब!

उज्जैन के भाटपचलाना क्षेत्र के बदमाशों को रतलाम पुलिस ने पकड़ा है, जो चोरी और हाईवे पर लूट की घटना के बाद सांवरिया जी के दर्शन करने जाते थे। रुपए खत्म होने पर हाईवे पर राहगीरों को लूटते थे। गैंग में शामिल सभी बदमाश घूमने-फिरने के शौकीन हैं। रतलाम के बिलपांक थाना क्षेत्र में एक बड़ी डकैती के बाद इन बदमाशों ने अपने घर भाटपचलाना में खाटू श्याम की भजन संध्या भी रखी थी। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की गैंग तक पहुंची।

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने गिरोह का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि उज्जैन जिले के ग्राम भाटपचलाना के रहने वाले बदमाशों की इस गैंग ने 11 जुलाई को बिलपांक थाना अंतर्गत गांव शिवपुर में रमेशचंद्र (73) पिता माणकलाल संघवी के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। रमेशचंद्र पत्नी कांता के साथ घर पर थे। रात्रि में बदमाशों ने इनके घर के चैनल गेट और दरवाजे का ताला तोड़ा। चार बदमाशों ने दंपती को डराकर घर में गोदरेज की अलमारी में रखी सोने की 1 चेन, 1 पैंडल, 3 अंगूठी, 1 जोड़ी कान के टॉप्स, कान की सरी, सोने की चूड़ी और घर में रखी करीब 50 हजार रुपए नगदी अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में डकैती का मामला दर्ज किया था। इसके बाद से लगातार बदमाशों की तलाश की जा रही थी।

बदमाशों की इसी गैंग ने 26 जून की रात्रि अनिल (48) पिता गेंदालाल उपाध्याय निवासी ब्राह्मणों का वास के साथ लूट की वारदात को फोरलेन पर अंजाम दिया था। उपाध्याय पत्नी के साथ घूमने निकले थे। घूमते हुए वह महू-नीमच फोरलेन पर चले गए। मांगरोल फंटे से वापस रतलाम की तरफ लौटते समय रात 11 बजे नोबल स्कूल से थोड़ी दूरी पर पीछे से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी पीछा किया। फिर टक्कर मार नीचे गिराते हुए मारपीट कर खेत में ले गए। जिसके बाद मोबाइल, 20 हजार नगद और पत्नी के आभूषण लूट कर फरार हो गए थे। एसपी ने बताया कि पहले आरोपियों की वारदात को अंजाम देने के तरीके को समझा। सड़क मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए। हाइवे से लेकर उज्जैन से रतलाम तक के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मार्ग के सीसीटीवी तलाशे गए। सीसीटीवी के आधार पर ही एक व्यक्ति ग्रामीण अंचल में खेतों में कीटनाशक दवाई छिड़काव के काम को लेकर घूमता दिखाई दिया। वही, व्यक्ति अलग-अलग कैमरों में भी कैद हुआ। बाइक के नंबर देख खोजबीन शुरू की और क्लू मिल गया।

ऐसे मिला बदमाशों का पता

आरोपी को पकड़ा तो उसने अपना नाम विक्रम मामा (27) पिता बाबूलाल गायरी निवासी भाटपचलाना जिला उज्जैन बताया। इसके बाद पुलिस को पूरी गैंग की पुख्ता जानकारी के साथ अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें विकास उर्फ विक्की (23) पिता कैलाश बागरी, दिलीप (22) पिता देवीसिह बागरी, रवि (23) पिता शांतिलाल बागरी, संजय (22) पिता कैलाश, विक्रम मामा (27) पिता बाबूलाल, वीरेंद्र (19) पिता राधेश्याम, रुकमाबाई (40) पति कैलाश सभी ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन, महेश (20) पिता कैलाश एवं जितेंद्र (20) पिता दारासिंह दोनों निवासी ग्राम खाताखेड़ी थाना भाटपचलाना शामिल हैं।