V India News

Web News Channel

MP; इंदौर-खंडवा हाईवे पर बस और ट्रक की भिड़ंत, 12 लोग घायल!

इंदौर-खंडवा इच्छापुर हाईवे पर बलवाड़ा के समीप मनिहार उमरिया चौकी के बीच एक बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक सहित करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह 10:30 बजे के करीब हुआ।

बस खंडवा से इंदौर की ओर जा रही थी और ओवरटेक करते समय कांवड़ यात्री को बचाने के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल हॉस्पिटल बड़वाह पहुंचाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांवड़ियों को बचाने के प्रयास में बस ट्रक से टकरा गई। ग्रामीणों की मदद से बस के चालक और यात्रियों को बाहर निकाला गया। ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, और बस में भी कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। कुछ घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक को इंदौर रेफर किया गया है।