मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित विख्यात पशुपतिनाथ महादेव की भव्य प्रतिमा में दरारें सी पड़ रही हैं. स्थिति और गंभीर होने की आशंका जताते हुए बीजेपी प्रदेश इकाई के प्रवक्ता व पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस मामले उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है. वही इस मामले में कांग्रेस से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा भगवन शिव बीजेपी से नाराज हैं, इसी कारण से प्रतिमा में दरारें उत्पन्न हुई हैं. भगवान् जब नाराज होते हैं तो इसी तरह से संकेत मिलते हैं.
यशपाल सिंह सिसोदिया ने x पर लिखा “श्रद्धा, भक्ति और आस्था का केंद्र “भगवान पशुपतिनाथ महादेव” की दिव्य एवं नयनाभिराम अष्टमूर्ति प्रतिमा दशपुर की नगरी मंदसौर (मध्य प्रदेश) में विराजित है,आशंका जताई जा रही है और संभावनाएं बताई जा रही है की “प्रतिमा के मुख पर दरार पड़ रही है”, यदि ऐसा है तो तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बनाकर, जानकारों से सलाह लेकर प्रतिमा के शरण को रोका जाए”
बता दें मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर मंदसौर में स्थित अष्टमुखी पशुपतिनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है, जो अपने अष्टमुखी दिव्य रूप के कारण भक्तों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र बन हुआ है. अष्टमुखी पशुपतिनाथ भगवान का यह मंदिर भगवान शिव के अवतार पशुपतिनाथ को समर्पित है जो कि शिवना नदी के तट पर स्थित है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!