V India News

Web News Channel

उज्जैन; पैसे लेकर श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन करवाने वाला पकड़ा!

श्री महाकालेश्वर मंदिर नियमित दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थी भी अब रुपए लेकर दर्शन कराने लगे हैं। गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों ने एक ऐसे ही दर्शनार्थी को रंगे हाथों पकडक़र महाकाल पुलिस के हवाले किया है।

गुरुवार दोपहर को जितेंद्र खत्री नामक नियमित दर्शनार्थी तीन लोगों के साथ गेट नंबर चार से प्रवेश कराना चाह रहा था। सुरक्षाकर्मियों के इंकार करने पर विवाद की स्थिति बन गई। नियमित दर्शनार्थी का कहना था कि वो अपने रिश्तेदारों को दर्शन कराने ले जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों ने दशनार्थियों से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने दर्शन करने के लिए 500 रुपए दिए हैं। इसके बाद उसे महाकाल चौकी के पुलिस जवानों के हवाले कर दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि वे पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं, पहले समझाइश देकर छोड़ दिया गया था।