मध्य प्रदेश के शहडोल में एक सरकारी टीचर का बेहद हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। जिससे न केवल जिले की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली है बल्कि जिम्मेदारों पर भी सवाल उठे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर जिले के ब्यौहारी ब्लाक के अमहा खेरवा के सरकारी प्राथमिक स्कूल की क्लासरूम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें क्लासरूम में बच्चों के बैग बिखरे है, छात्र नदारद है, मास्टर साहिबा जमीन पर लेट कर खर्राटे भर रही है।
शिक्षिका शहडोल जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी ब्लाक के अमहा खेरवा शासकीय प्राथमिक पाठशाला की है। जो क्लासरूम में जमीन पर लेटकर अपनी नींद पूरी कर रही है। खास बात यह कि क्लासरूम में कोई बच्चा भी नहीं है लेकिन उनके बैग बिखरे पड़े हैं। मैडम के स्कूल में सोने का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, जो अब लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वही इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया,लेकिन इनसे संपर्क नहीं हो पाया, वही जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!