V India News

Web News Channel

MP: शादी के मंडप से दुल्हे को उठाकर ले गई पुलिस; कस्टडी में मौत; दुल्हन ने उठाया खौफनाक कदम!

गुना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. दूल्हे को हल्दी लगाई गई, नया सूट पहनकर दूल्हा तैयार था. जिस घर में बारात ले जाने की तैयारी थी, उस घर में पुलिस आ धमकी और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. अब शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है, चूंकि पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत हो गई है.

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से हंगामा हो गया. मौत की खबर जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली सभी ने हंगामा कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. परिजनों ने अस्पताल के मर्चुरी रूम को तोड़कर शव को बाहर निकालने का प्रयास भी किया.

हंगामे के दौरान मृतक की होने वाली पत्नी ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की. वहीं मृतक देवा पारदी की मां ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन सिटी कोतवाली TI अनूप भार्गव ने महिला को कंधे का सहारा देकर पेड़ से नीचे उतारकर जान बचा ली. इस दौरान पुलिसकर्मियों से भी महिलाओं व परिजनों की झड़प हुई. वज्र वाहन को अस्पताल में तैनात कर दिया गया.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में परिजनों का आरोप है कि म्याना थाने के TI संजीत मावई ने देवा पारदी को थर्ड डिग्री टॉर्चर किया, जिससे मौत हुई. परिजनों ने थाना प्रभारी संजीत मावई व ASI उत्तम सिंह पर FIR दर्ज करने की मांग की है.