गुना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. दूल्हे को हल्दी लगाई गई, नया सूट पहनकर दूल्हा तैयार था. जिस घर में बारात ले जाने की तैयारी थी, उस घर में पुलिस आ धमकी और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. अब शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है, चूंकि पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत हो गई है.
हंगामे के दौरान मृतक की होने वाली पत्नी ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की. वहीं मृतक देवा पारदी की मां ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन सिटी कोतवाली TI अनूप भार्गव ने महिला को कंधे का सहारा देकर पेड़ से नीचे उतारकर जान बचा ली. इस दौरान पुलिसकर्मियों से भी महिलाओं व परिजनों की झड़प हुई. वज्र वाहन को अस्पताल में तैनात कर दिया गया.
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!