मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अग्रणी कॉलेज और प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में पहचाने जाने वाले, एसएन कॉलेज में अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां पहुंची खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने पहले कॉलेज के नामकरण का फीता काटा। इसके बाद वह खुद इसी कॉलेज के एक कक्ष में परीक्षा देने पहुंच गईं।
दरअसल विधायक बनने के बाद खंडवा विधायक कंचन तनवे ने अपनी पढ़ाई जारी रखी है। उन्होंने अभी तक ग्रेजुएशन नहीं किया है। विधायक कंचन तनवे डिस्टेंस एजुकेशन से ग्रेजुएशन कर रही हैं। उनका इन दिनों एग्जाम चल रहा है। परीक्षा केंद्र खंडवा स्थित एसएन कॉलेज हैं। यह कॉलेज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड हो गया है। रविवार को इसका उद्घाटन था। ऐसे में विधायक कंचन तनवे ही फीता काटने कॉलेज पहुंची थीं। फीता काटने के बाद वह इसी कॉलेज में परीक्षा देने बैठ गईं।
एमपी में 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत
दरअसल, मध्य प्रदेश 55 कॉलेज पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड हुए हैं। रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के 55 कॉलेजों का शुभारंभ किया है। ये कॉलेज हर एक जिले में है। गृह मंत्री अमित शाह इंदौर से कॉलेज की शुरुआत कर रहे थे। इस दौरान जिलों में वहां के स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे। खंडवा में विधायक कंचन तवे स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ थीं। उन्होंने कॉलेज के उद्घाटन के लिए फीता काटा है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!