V India News

Web News Channel

MP/ग्वालियर: कलेक्ट्रेट परिसर में युवती ने किया डांस; सामाजिक संगठन नाराज, जानें मामला!

ग्वालियर में शुक्रवार को एक युवती के डांस का वीडियो सामने आया है। युवती बॉलीवुड फिल्म ‘मोहरा’ के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस करते दिख रही है। इसको लेकर सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया है। संगठनों का दावा है कि ये वीडियो कलेक्टोरेट कैंपस में शूट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस लड़की की शिकायत भी की गई है।

डांस का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस – प्रशासन हरकत में आ गया है। साइबर सेल ने जांच की तो पता लगा कि वीडियो इंस्टाग्राम पर कामिनी पाराशर नाम से बनी आईडी से अपलोड हुआ। साइबर सेल ने कामिनी पाराशर को ई-मेल के जरिए नोटिस भेजा है। 7 दिन में ऑफिस आकर अपना पक्ष रखने को कहा है। वीडियो को भी हटाने के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, अगर कलेक्ट्रेट से शिकायत मिलती है तो युवती पर धारा 188 के तहत एक्शन लिया जा सकता है।

बता दें कि, यह वायरल वीडियो ग्वालियर के कलेक्ट्रेट परिसर का बताया जा रहा है। जिसमें एक लड़की काले रंग की साड़ी पहनकर कलेक्टर कार्यालय के परिसर में टिप..टिप बरसा गाने पर जमकर ठुमके लगा रही है। एक मिनट 8 सेकेंड के वीडियो में एक युवती हिंदी फिल्म के गीत “टिप टिप बरसा पानी” के बोल पर थिरकती नजर आ रही है।
इधर, एक सोशोलोजिस्ट ने शिकायत में बताया है कि ग्वालियर के हेरिटेज स्थलों पर नाचने वालों,ऊटपटांग हरकतें और बेफिजूल गानों पर रील बनाकर फेमस होने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पहले किला,बैजाताल,इटेलियन गार्डन,डीबी ,डीडी मॉल में डांस करते थे। अब यह कलेक्ट्रेट तक पहुंच गए हैं।
वीडियो पर गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरुआ ने शुक्रवार शाम ग्वालियर कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि ऐतिहासिक स्थल, सार्वजनिक स्थान व अन्य पर्यटन स्थल पर वीडियो बनाया जा रहा है। ऐसा सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिए कर रहे हैं। इससे माहौल खराब होता है। इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
हालाँकि मामला प्रकाश में आगया है तो अब देखना दिलचस्प होगा कि लड़की पर कोई कड़ी कार्रवाई होती है या नहीं।