V India News

Web News Channel

200 रुपए सीट दे रहा था TT; विडियो हो गया वायरल!

मध्यप्रदेश के जबलपुर में TC द्वारा 200 रुपए की रिश्वत लेना उसके सस्पेंशन का कारण बन गया। दरअसल TC नागेंद्र कुमार प्रयागराज से मुंबई जा रही ट्रेन में ड्यूटी कर रहे थे तभी एक यात्री को बर्थ की जरूरत थी बर्थ की एवज में TC नागेंद्र कुमार ने 200 रुपए लेकर यात्री को बर्थ एलोट कर दी।

रिश्वत लेने का वीडियो किसी अन्य यात्री ने बनाकर रेल मदद ऐप पर अपलोड कर दिया जिसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम ने जांच करने पर वीडियो को सही पाया और तत्काल टिकट कलेक्टर नागेंद्र कुमार को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच करने के आदेश जारी कर दिए।